ChatGPT भी हो गया फेल भारत के इस एग्जाम में
![]() |
| UPSC |
Analytics India Magazine (AIM) के द्वारा जारी किये गए रिपोर्ट में यह बताया गया की इनकी टीम के द्वारा ChatGPT से 2022 UPSC (Set-A ) के 100 सवाल पूछा गया, जिसमे से सिर्फ ChatGPT ने 54 सवालो के ही सही जबाब दे पाया, यह रिजल्ट सबको हैरान करने वाला था क्योंकी 2022 में UPSC के जनरल केटेगरी का ही कटऑफ 87.54% था इससे यह पता चलता है ChatGPT UPSC के एग्जाम को पास नहीं कर पाया, (chatbot fails upsc).
AIM(Analytics India Magazine) ने बताया की ChatGPT से पूछे गए सवालो में इकोनॉमी, हिस्ट्री, जनरल साइंस, इकोलॉजी, जियोग्राफी और करंट अफेयर्स जैसे विषय शामिल थे, AIM ने यह भी बताया ChatGPT के पास अभी सितम्बर 2021 तक की ही जानकारी उपलब्ध है, जिस कारण करंट अफेयर्स के कुछ जबाब गलत थे, लेकिन ChatGPT ने इकोनॉमी, जियोग्राफी और हिस्ट्री के भी काफी गलत जबाब दिए जो हैरान कर देने वाला था, क्योकि ChatGPT के पास सितम्बर 2021 तक की ही सभी जानकरी उपलब्ध है, और कुछ Multi-choice Question में ChatGPT ने अतिरिक्त ऑप्शन बना लिए जो Question Paper में नहीं था |
![]() |
| Aspirants |
UPSC Exam दुनिया के सबसे कठिन परीक्षा में से एक है, इसे हर साल लगभग 15 लाख स्टूडेंट देते है, जिसमे से सिर्फ 1000 Aspirants ही फाइनल को Qualify करके जॉब ले पाते है |
Sneha Singh नाम की एक यूजर ने यह Meme ChatGPT को ताना मरते हुए पोस्ट किया |
ASHISH MISHRA ने यह फनी टवीट किया |
Akira Desai नाम के तो यूजर ने कहा "बैठो बेटा बहुत कुछ समझना है अभी ज़िंदगी में |

Azhar Jafri Videowala ने तो फनी अंदाज़ में टवीट किया " किया IAS बनेगा रे तू" |

Mayank Mahi ने फनी अंदाज़ तंज कसते हुए यह टवीट किया |










COMMENTS